The terror of animals in the Bombay IIT Campus is continuously increasing. The extent was reached when a cow entered the classroom directly during the lecture. Earlier the leopard appeared near the hostel on campus. Due to which the students living here as well as the people around are scared.
बॉम्बे आईआईटी कैंपस में जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हद तो तब हो गई जब लेक्चर के दौरान एक गाय सीधे घुस क्लासरूम में घुस गई। जिससे छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले कैंपस में हॉस्टल के पास तेंदुआ दिखाई दिया था। जिससे यहां रहने वाले छात्रों के साथ-साथ आसपास के लोग भी डरे हुए हैं।
#IIT Bombay #Cow #leopard